दुबग्गा लखनऊ। राजधानी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और रंजिश के चलते खून-खराबे की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रहीं। इसी कड़ी में दुबग्गा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर हुई वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया, जहां जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा की सरेआम गोलियों से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि यह घटना जेहटा पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर हुई, लेकिन हमलावर फायरिंग करते हुए आसानी से फरार हो गए।
मानक नगर निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र बीते कुछ वर्षों से दुबग्गा क्षेत्र के टाड़ खेड़ा गांव स्थित अपने ननिहाल में रह रहे थे। जमीन के बंटवारे को लेकर उनका अपने भतीजे से लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे उनका भतीजा अपने बेटे के साथ उनसे मिलने ननिहाल पहुंचा। दोनों ने वीरेंद्र पर घर वापस चलने का दबाव बनाया, लेकिन वीरेंद्र ने जाने से साफ इनकार कर दिया। इसी बात पर तिलमिलाए भतीजे ने अवैध असलहा निकाला और वीरेंद्र के सीने पर एक के बाद एक गोलियां दाग दीं। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन तब तक आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से भाग चुका था।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते एसीपी काकोरी, इंस्पेक्टर और कई पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए, जिससे साफ होता है कि आरोपी ने बेहद नजदीक से कई राउंड फायरिंग की थी। घायल वीरेंद्र को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार आरोपी लंबे समय से वीरेंद्र की जमीन पर कब्जा करने की फिराक में था और कई बार दोनों पक्षों के बीच तनातनी भी हो चुकी थी।
डीसीपी पश्चिमी अभिजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी भतीजे और उसके बेटे की तलाश में पुलिस की दो विशेष टीमें गठित की गई हैं। आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और लोग पुलिस चौकी के पास हुई इस वारदात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
