छोटे भाई ने धारदार हथियार से बड़े भाई की निर्मम हत्या
शव को घसीटते हुये तीन सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों में छिपाकर भाग निकला
पीपरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
अमेठी, थाना पीपरपुर क्षेत्र के डिहवा गांव में गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे उस समय सनसनी फैल गई जब घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। वारदात की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।थाना क्षेत्र के गांव डिहवा निवासी स्वर्गीय शिवकरन वर्मा के तीन पुत्र राकेश वर्मा, रोहित वर्मा और दिनेश वर्मा हैं। रोहित वर्मा सूरत में रहता है जबकि राकेश और दिनेश घर पर ही रहते थे। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। इसके बाद बड़ा भाई राकेश खेत में लगी आलू की पौध में मेड़ी चढ़ाने के लिये चला गया। वह खेत में काम कर ही रहा था तभी पीछे से पहुंचा छोटा भाई दिनेश वर्मा ने गुस्से में आकर बड़े भाई के हाथ से कुदाल छीन कर उसी से उसके सिर पर कई वार कर दिया जिससे बड़े भाई राकेश वर्मा उम्र पचास वर्ष को गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भी छोटे भाई दिनेश वर्मा का मन नहीं भरा। उसने बड़े भाई की लाश को खेत से घसीटते हुए लगभग तीन सौ मीटर दूर ले जाकर झाड़ियों में फेंक कर मौके से फरार हो गया। मृतक राकेश वर्मा की पत्नी का निधन लगभग पन्द्रह वर्ष पहले हो चुका है। उनके परिवार में तीस वर्षीय बेटी सोनम वर्मा और लगभग पच्चीस वर्षीय बेटा सोहित वर्मा है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजन सदमे में हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
