Search News

भारत मिसाइल परीक्षण: DRDO ने भारत में घरेलू क्रूज मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण

  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: August 11, 2021

डिजिटल डेस्कः रक्षा के क्षेत्र में भारत एक कदम आगे निकल गया है। इस बार, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बनी एक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीआरडीओ ने बुधवार को उड़ीसा के तट से पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर बनी एक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने घर में बने क्रूज इंजन की मदद से करीब 150 किमी दूर लक्ष्य पर निशाना साधा। भविष्य में इस तरह के और भी कई प्रयोग किए जाएंगे। रक्षा विश्लेषकों के मुताबिक, आज का मिसाइल प्रक्षेपण बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे देश युद्ध के हथियार बनाने की दिशा में आत्मनिर्भर बनने की राह पर एक कदम और आगे बढ़ गया। क्रूज मिसाइल इंजन बनाना विशेष रूप से कठिन है। और भारतीय वैज्ञानिकों ने उस जटिल पहेली को सुलझा लिया है। इस मिसाइल की रेंज को भविष्य में मौजूदा 150 किमी से और बढ़ाया जा सकता है।

कुछ दिन पहले अमेरिका ने भारत को हार्पून एंटी-शिप मिसाइल बेचने के फैसले पर मुहर लगा दी थी। इसके अलावा, भारत के शस्त्रागार में ब्रह्म, आकाश, अग्नि से लेकर कई मिसाइलें हैं। इस बीच, आग फिर से परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। नतीजतन, चीन और पाकिस्तान के आक्रामक आंदोलनों को देखते हुए, भारतीय सेना एक साथ दो मोर्चों पर लड़ने में सक्षम है। साथ ही देश अंतरराष्ट्रीय हथियार बाजार पर दबाव बनाने की तैयारी कर रहा है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कैबिनेट की बैठक में आकाश मिसाइल तकनीक के निर्यात पर सहमति बनी थी. सरकार ने हथियारों के निर्यात के जरिए 2025 तक 5 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 36 ट्रिलियन) कमाने का लक्ष्य रखा है। अब तक, भारत ने केवल रक्षा उपकरणों का निर्यात किया है। लेकिन इस बार केंद्र ने हवाई मिसाइलों के निर्यात को हरी झंडी दे दी है। भारत की चीन को ध्यान में रखते हुए वियतनाम और इंडोनेशिया को हवाई रक्षा प्रणाली प्रदान करने की योजना है।

Breaking News:

Recent News: