Search News

मथुरा में बनेगा चार मंजिला सर्किट हाउस, कैबिनेट मंत्री व सांसद ने किया भूमि पूजन

मथुरा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 29, 2025

 कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में अगले 15 महीनों में नया सर्किट हाउस बनाने के लिए भूमि पूजन कर किया गया। लगभग दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में 6739.69 लाख की लागत से बनने वाले सर्किट हाउस का सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, क्षेत्रीय सांसद हेमा मालिनी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र, गोवर्धन के विधायक पूरन प्रकाश, पूर्व विधायक करिंदा सिंह, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने विधि विधान से भूमि पूजन किया। वेटरनेरी विवि के कृषि फार्म स्थित लगभग दो हेक्टेयर क्षेत्रफल में इस सर्किट हाऊस का निर्माण होना है। इस पर 6739.69 लाख की लागत आएगी। आर्किटेक्ट मयंक गर्ग ने कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी एवं सांसद हेमा मालिनी को सर्किट हाउस परियोजना की डिटेल से जानकारी दी। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि लम्बे समय से सर्किट हाउस की आवश्यता महसूस की जा रही थी। अगले 15 माह में यह सर्किट हाउस बनकर तैयार हो जाएगा। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम करेगा। यह भूतल सहित चार मंजिल का होगा। इसमें 42 लोगों के लिए डॉरमेट्री और दो बड़े आवास टाइप टू होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके प्रथम भूतल पर 70 सीटर कान्फ्रेंस हाल, 72 सीटर डाइनिंग हॉल और पार्किंग बनेगी। प्रथम तल पर 8 रूम, 4 जनरल सूट, द्वितीय तल पर 10 रूम, 2 जनरल सूट, तृतीय तल में 2 वीआईपी सूट, 4 जनरल सूट तथा चौथी मंजिल पर डाइनिंग हाल, मीटिंग हॉल और 2 वीवीआईपी सूट तैयार होंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीइओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था। भूमि पूजन कार्यक्रम में ब्रज तीर्थ विकास परिषद के एसीईओ मदन चंद्र दुबे, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, संजय गोविल, ज्ञानेंद्र राणा, कुंज बिहारी चतुर्वेदीख आदि मौजूद रहे।
 

Breaking News:

Recent News: