कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच खेले गए तीसरे यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर नया इतिहास रच दिया। 14 वर्षीय वैभव ने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए भारत की ओर से अंडर-19 वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स मिंटो की गेंद पर लंबे छक्के के साथ बना। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 268 रन बनाए। जवाब में भारत को तेज शुरुआत देने वाले वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 31 गेंदों में 86 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 6 चौके निकले। स्टैंड-इन कप्तान अभिज्ञान कुंडू के जल्दी आउट होने के बाद वैभव ने मोर्चा संभाला और अपनी पहली 13 गेंदों में दो चौके लगाकर इरादा साफ कर दिया। 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के साथ ही उन्होंने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इससे पहले ऋषभ पंत ने 2016 अंडर-19 विश्व कप में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में फिफ्टी जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था। वैभव पंत का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाए लेकिन उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मनदीप सिंह द्वारा लगाए गए 8 सिक्स के रिकॉर्ड को जरूर तोड़ दिया। वैभव ने अपनी 86 रन की विस्फोटक पारी में 9 छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड बना डाला।