Search News

महिलाओं के हुनर को मिलेगा मंच: अमृता हाट में बिखरेगी आत्मनिर्भरता की चमक

महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 19, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय अमृता हाट का आयोजन 21 सितम्बर 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक जवाहर कला केंद्र के दक्षिण परिसर में किया जा रहा है। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें आर्थिक सशक्तीकरण की मुख्यधारा से जोड़ना है। अमृता हाट में राजस्थान के सभी जिलों की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित आकर्षक हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाएगा। इस आयोजन में हैंडीक्राफ्ट, कशीदाकारी, लाख की चूड़ियां, पेपरमैशी आइटम, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बुनाई एवं जूट वर्क, कांसा एवं पीतल वर्क, मसाले, आचार, पापड़ तथा अन्य हस्तशिल्प उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि जयपुरवासी इस हाट का हर वर्ष बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि यहां मिलने वाले उत्पाद ग्रामीण महिलाओं के हुनर और परंपरा की अनूठी झलक प्रस्तुत करते हैं। मेला परिसर में आगंतुकों के लिए स्वादिष्ट समोसा, तंदूरी चाय, कॉफी, आइसक्रीम एवं अन्य लजीज व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे।
 

Breaking News:

Recent News: