Search News

महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा 13 को आएंगी आगरा, ऐतिहासिक रोड शो की तैयारी

आगरा
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 10, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

महिला क्रिकेट विश्व कप की विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा 13 नवंबर को अपने घर आगरा आ रही हैं। टीम के विश्व कप जीतने के बाद पहली बार आगरा आगमन पर उनके स्वागत की जाेरदार तैयारी का चल रही है। इस मौके पर एक ऐतिहासिक राेड शाे किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने रविवार देर शाम क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के अवधपुरी स्थित आवास पर पहुंच कर दीप्ति के पिता श्रीभगवान शर्मा और माँ सुशीला शर्मा एवं परिवारीजन से भेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। उनके साथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ आगरा (डीसीएए) के अध्यक्ष व यूपीसीए की एपेक्स काउंसिल के मेंबर सुनील जोशन, यूपीसीए की क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के मेंबर अनीस राजपूत, डीसीएए के उपाध्यक्ष राजेश सहगल, डीसीएए के सदस्य राजीव वासन आदि दीप्ति शर्मा के परिजनाें से मिले। क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के भाई सुमित शर्मा ने बताया कि दीप्ति 13 नवंबर को नोएडा से आगरा पहुंचेंगी । घर पर उनके स्वागत के लिए रंग रोगन, पुताई का काम चल रहा है। घर को भी रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा (डीसीएए) के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि दीप्ति शर्मा के सम्मान में शहर में डीसीएए 13 नवंबर को रोड शो निकालेगा। रोड शो व सम्मान समारोह को लेकर दीप्ति शर्मा के परिवार, जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट से बात चल रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। भारतीय टीम की जांबाज खिलाड़ी आगरा निवासी दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई। इस जीत के बाद से ही ताजनगरी की बेटी दीप्ति शर्मा के आगरा आगमन का बेताबी से इंतजार हो रहा है।

Breaking News:

Recent News: