Search News

मिशन शक्ति केन्द्रों के संचालन को लेकर डीआईजी ने दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 25, 2025

 कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

महिलाओं की सुरक्षा और मिशन शक्ति 5.0 अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने परिक्षेत्र के सभी जिलाें - बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के एसएसपी/एसपी, नोडल अधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों के साथबुधवार रात वर्चुअल बैठक की। उन्हाेंने इस दाैरान थानों पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्रों को सक्रिय रखने के स्पष्ट निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती हो और समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाए। कम्प्यूटर, प्रिंटर, टेबल-कुर्सी जैसे संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। महिलाओं की शिकायतों को विनम्रतापूर्वक सुनकर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इसके लिए रजिस्टर में समस्या और उस पर की गई कार्रवाई का स्पष्ट विवरण दर्ज हो। डीआईजी ने कहा कि मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। महिला हेल्पलाइन और अन्य योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाई जाए। पर्व-त्योहारों में मंदिरों और मेलों में महिला पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी। उन्होंने चेताया कि महिला अपराधों में शामिल अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।-

Breaking News:

Recent News: