Search News

मुठभेड़ में दो गोतस्कर गोली लगने से घायल, तमंचा एवं पिस्टल बरामद

प्रयागराज
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 29, 2025

 कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित उतरांव थाना क्षेत्र में इनायत पट्टी नहर के समीप सोमवार को संदिग्धों की तलाश में लगी पुलिस टीम पर बदमाश फायरिंग कर भाग निकले। हालांकि पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में दो गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।उन्होंने बताया कि गोली से घायल गोतस्कर में उतरांव थाना के कस्बा निवासी नसीम अहमद पुत्र अब्दुल वाहिद और अलीम अहमद पुत्र अब्दुल वाहिद हैं। पुलिस टीम ने एक के पास से एक तमंचा और कारतूस, दूसरे के पास पिस्टल एवं खोखा बरामद किया है। नसीम अहमद के खिलाफ तीन गोतस्करी के मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह अलीम के खिलाफ उतरांव थाने में दो मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। डीसीपी गंगानगर ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुलिस की टीमें मुखबिर की सूचना पर संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान इनायत पट्टी नहर के समीप मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की टीमें पीछा करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया। जिससे दोनों गोतस्कर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस टीम दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।
 

Breaking News:

Recent News: