Search News

मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले जालसाजों से बचे : पंचानन मिश्रा

कानपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 3, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) लगातार भर्तियां निकालता रहा है। कुछ जालसाज इसका फायदा उठाकर फर्जी भर्तियों का विज्ञापन निकाल कर आवेदकों के साथ ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। ताजा प्रकरण में यूपीएमआरसी के लेटरहेड पर फर्जी नाम से नियुक्ति पत्र जारी किया गया है जो कि पूरी तरह फर्जी है। यह जानकारी शुक्रवार को यूपीएमआरसी के संयुक्त महाप्रबंधक, जनसंपर्क पंचानन मिश्रा ने दी उन्होंने बताया कि यूपीएमआरसी की ओर से साफ किया जाता है कि कम्पनी में कोई आधिकारिक भर्ती, परीक्षा एवं उनके परिणाम की जानकारी सिर्फ यूपीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.lmrcl.com/ www.upmetrorail.com) पर ही उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा यूपीएमआरसी भर्तियों की जानकारी अखबारों में नोटिफिकेशन के माध्यम से भी प्रकाशित कराता है यूपीएमआरसी लगातार ही ऐसे फर्जीवाड़ों से बचने की अपील करता रहा है। कॉर्पोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर ही होगी एवं जानकारी सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही साझा की जाएगी। इसके अतरिक्त आप किसी भी अन्य स्रोत पर विश्वास ना करें और अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं, तो तुरंत उसकी सूचना हमें दें ताकि हम उचित कार्रवाई कर सकें।

Breaking News:

Recent News: