Search News

युवक की हत्या, कुएं में मिली लाश

कुएं में मिली युवक की लाश,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप..
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 5, 2025

गोंडा:जिले में युवक की हत्या कर दी गईं है उस का शव खेत में बने कुएं से बरामद हुआ है।गुरु वार सुबह आसपास के किसानों ने देखा तो पु लिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकलवाया।मौके पर परिज नों ने जमकर हंगामा काटा आरोपी की गिरफ्ता री की मांग पर अड़े रहे।मामला करनैलगंज को त क्षेत्र के बमपुलुस मोहल्ले का है यहां के निवा सी अकबर अली उर्फ चौधरी 40 वर्षीय की ह त्या की गई है।परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम सकरौरा निवासी एक व्यक्ति से अकबर का विवाद था।उसने हत्या करने की धमकी दी थी। परिजन उसकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

 

पुलिस ने किसी तर ह शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बताया गया कि अकबर सात भाई थे। सभी मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं,मां नूरजहां, पत्नी नगमा समेत परिवार के लोग पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस से नोंकझोंक हुई।कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय पुलिस बल के साथ पहुंचे।परिवार को कार्र वाई का भरोसा दिलाया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। करनैलगंज कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।प रिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है,

Breaking News:

Recent News: