लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। राइस एंड शाइन फाउंडेशन के द्वारा एक निजी होटल में करवा चौथ क्वीन उत्सव समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में रैंप वॉक, डांसिंग दीवा जैसे आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मेयर लखनऊ संयुक्ता भाटिया रही। इस अवसर पर नेहा सौरभ सिंह व बबीता अग्रवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में 80 महिलाओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने अंदर की प्रतीक्षा को दिखाया। कार्यक्रम की आयोजक फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर राखी सिंह एवं मैनेजर निधि तलवानी ने बताया कि करवा क्वीन का खिताब तनु शर्मा ने जीता, तो फर्स्ट रनरअप निशा सक्सेना व द्वितीय रनरअप पारुल शुक्ला रही। वहीं डांसिंग दिवा में नीतू विनर तो सुप्रिया फर्स्ट रनरअप और नीतू मिश्रा द्वितीय रनरअप रही। सुर समरागिनी में रेखा चंदवानी विनर, तो नीता खन्ना फर्स्ट रनरअप व सृष्टि सिन्हा द्वितीय रनरअप रही।
