Search News

राजस्थान पुलिस में खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर: 167 कांस्टेबल पदों पर भर्ती का ऐलान

जयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

खेल जगत से जुड़े युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में सेवा का शानदार मौका आया है। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर ने उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के तहत कांस्टेबल के 167 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती उन प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुलिस बल का हिस्सा बनने का अवसर देगी। जिन्होंने विभिन्न खेलों में अपनी छाप छोड़ी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 12 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। आवेदन पत्र राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित सभी ई-मित्र कियोस्क और जनसुविधा केंद्रो पर उपलब्ध होंगे। पाण्डेय ने बताया कि भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज के लिए अभ्यर्थी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अवलोकन कर सकते हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर बिपिन कुमार पाण्डेय द्वारा जारी इस विज्ञप्ति से राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।

Breaking News:

Recent News: