Search News

राजस्थान में शिक्षा संस्थान बना श्मशान, स्कूल की छत गिरने से मासूमों की मौत

Rajasthan
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 25, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में चार मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि 17 बच्चे घायल हो गए। घटना के समय बच्चे कक्षा में मौजूद थे, और छत गिरते ही कई छात्र मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों, शिक्षकों और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में छत के कमजोर निर्माण की बात सामने आई है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं और वे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।

Breaking News:

Recent News: