Search News

रेस्टोरेंट के अन्दर फंदे से लटका मिला युवक का शव

प्रयागराज
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 8, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कर्नलगंज थाना क्षेत्र के नेतराम चौराहे के समीप एक रेस्टोरेंट के अन्दर बुधवार को एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रयागराज के धुमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा निवासी अमन निषाद कर्नलगंज थाना क्षेत्र के नेतराम चौराहे के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। जहां बुधवार को उसका शव रेस्टोरेंट के अन्दर फंदे से लटका पाया गया । सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह खबर मिलते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जााएगा ।

Breaking News:

Recent News: