कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी राजधानी लखनऊ में डायल-112 सेवा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने सोमवार को 13 नई चार पहिया पीआरवी (पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल) को बेड़े में शामिल किया हैं। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न इलाकों में रवाना किया। कार्यक्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित कुमार वर्मा, पुलिस उपायुक्त विक्रांत वीर, अपर पुलिस उपायुक्त (डायल-112) राजेश कुमार यादव, और सहायक पुलिस आयुक्त (डायल-112) सौम्या पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लखनऊ पुलिस का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति को डायल-112 के माध्यम से तुरंत और गुणवत्तापूर्ण सहायता मिले। नागरिकों की सुरक्षा और संतोष हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपर पुलिस उपायुक्त (डायल-112) राजेश कुमार यादव ने बताया कि नई गाड़ियों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, रियल-टाइम रिस्पॉन्स सिस्टम और अत्याधुनिक संचार उपकरण लगाए गए हैं। इससे रिस्पॉन्स टाइम को और घटाने में मदद मिलेगी। वर्तमान में लखनऊ पुलिस का औसत रिस्पॉन्स टाइम शहरी क्षेत्रों में 8 मिनट 28 सेकंड और ग्रामीण क्षेत्रों में 10 मिनट 23 सेकंड है। इन नई गाड़ियों के जुड़ने से यह समय और कम करने का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि यह पहल लखनऊ पुलिस की “सुरक्षा, सेवा और विश्वास” की भावना को और मजबूत करेगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 पर कॉल करें। पुलिस चाैबीस घंटे सहायता के लिए तत्पर है।
