कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित अन्दपुर देव गांव में सोमवार दोपहर को एक बुजुर्ग महिला का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी। बंथरा थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान ज्ञानमती (65) के रूप में हुई है। पति के देहांत के बाद वह अपने बेटे रामबाबू के साथ रहती थी। दो अन्य बेटे दीपक और गनेश प्रसाद उनसे अलग रहते हैं। परिवार के मुताबिक, सोमवार सुबह ज्ञानमती घर से शौच के लिए निकली और देर तक वापस नहीं लौटीं। इसके बाद बेटा रामबाबू उन्हें खाेजने निकला। कुछ दूरी पर खेतों की ओर जाने वाले रास्ते में उसने अपनी मां का शव आम के पेड़ से धोती के सहारे लटकता देखा। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर मामले की जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
