Search News

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर हुए विविध आयोजन

कार्यक्रम
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: September 25, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में फार्मेसी संकाय द्वारा गुरुवार को वंचित बच्चों के विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के साथ ओटीसी दवाई वितरण का कार्य किया गया। साथ ही फार्मेसी संकाय की ओर से इस अवसर पर "थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट" थीम पर आधारित रंगोली, फेस पेंटिंग, लोगो स्लोगन, क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी कराई गई। इस अवसर पर समाज मे फार्मासिस्ट के महत्व को दर्शाते हुए फार्मेसी संकाय के विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर एवं जानकीपुरम में नुक्कड़ नाटक एवं रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर राजीव कुमार ने छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर डॉ जयबीर सिंह, डॉ विकास चौधरी, डॉ नीलकंठ मणि पुजारी, प्रिया आर्य, जूही भरतारिया, सचिन यादव रहनुमा, उत्कर्ष शर्मा, सतेंद्र पाण्डेय, गुंजन वर्मा, शुभम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Breaking News:

Recent News: