Search News

वेल्थी को बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स के नेतृत्व में मिली 130 करोड़ रुपए की फंडिंग

म्यूचुअल-फंड
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: December 5, 2025

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। म्यूचुअल-फंड डिस्ट्रीब्यूटर और वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल के लिए भारत के लीडिंग वेल्थ-टेक प्लेटफॉर्म वेल्थी.इन ने बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स की लीडरशिप में सीरीज "बी' राउंड में 130 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस राउंड में मौजूदा निवेशक अल्फावेव ग्लोबल, नए निवेशक शेफर्ड्स हिल और जाने-माने टेक उद्यमियों के एक ग्रुप ने भी हिस्सा लिया। वेल्थी.इन की सीरीज ए को 2022 में अल्फावेव ग्लोबल ने लीड किया था। बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर, गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में इसकी अच्छी मौजूदगी है। इसे 250 से ज्यादा सदस्यों वाली टीम का सपोर्ट है। यह नई पूंजी वेल्थी के मिशन को और तेज करेगी, जिससे भारत के तेजी से बढ़ते म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर को एडवांस्ड एआई-पावर्ड टूल्स और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत बनाया जा सके। इससे भारतीय निवेशकों का बचत करने, निवेश करने और लंबे समय तक फाइनेंशियल वेल्थ बनाने का तरीका बदल जाएगा। लखनऊ की शाखा अगस्त 2024 में कानपुर के लॉन्च के बाद खोली गई थी और अब लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में भी वेल्थी ने अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है। वेल्थी के सह-संस्थापक आदित्य अग्रवाल ने कहा, "भारत में बुनियादी सलाह की एक कमी है, जिसे अकेले टेक्नोलॉजी हल नहीं कर सकती। एलआईसी 40 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस देती है, फिर भी म्यूचुअल फंड्स में सिर्फ 5 करोड़ निवेशक हैं। यह कमी इसलिए है क्योंकि हमारे पास बहुत कम एडवाइजर हैं, और जो हैं उनके पास स्केल करने के लिए जरूरी उपकरणों की कमी है। एमएफडीज ने भरोसा और रिश्ते बनाने के मामले में बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन अगले लेवल पर स्केल करने के लिए, उन्हें टेक्नोलॉजी में निवेश करने की जरूरत थी, जो इकोसिस्टम में नहीं था। हमने एक मोबाइल-फर्स्ट, इंडिया-मेड सॉल्यूशन बनाया है जो खास तौर पर भारतीयों के निवेश करने और भारतीय एडवाइजर्स के काम करने के तरीके के लिए डिजाइन किया गया है। हमारा प्लेटफॉर्म इंसानी सलाह की अहमियत को एआई-पावर्ड टूल्स के साथ जोड़ता है। इससे वेल्थ पार्टनर्स बड़े पैमाने पर इंस्टीट्यूशनल-क्वालिटी सर्विस दे पाते हैं। इस तरह हम सलाह की कमी को पूरा करेंगे और लाखों लोगों तक एडवांस्ड वेल्थ मैनेजमेंट पहुंचाएंगे। वेल्थी के सह-संस्थापक प्रशांत गुप्ता ने कहा कि हमारा विजन पूरे भारत में वेल्थ एंटरप्रेन्योर्स की एक पूरी तरह से नई सप्लाई अनलॉक करना है। हम देख रहे हैं कि रिलेशनशिप मैनेजर्स, एक्स-बैंकर्स और फाइनेंस प्रोफेशनल्स ट्रेडिशनल रोल्स छोड़कर इंडिपेंडेंट प्रैक्टिस बना रहे हैं। ये प्रोफेशनल्स सच्चे वेल्थ एंटरप्रेन्योर्स बन रहे हैं, अपना खुद का बिजनेस चला रहे हैं और लॉन्ग-टर्म इक्विटी बना रहे हैं। वेल्थी उन्हें वह सब कुछ देता है, जिसकी उन्हें जरूरत है: कॉम्प्रिहेंसिव टेक्नोलॉजी, प्रोफेशनल टूल्स, सभी एसेट क्लासेस-म्यूचुअल फंड्स, इक्विटीज, बॉन्ड्स, पीएमएस, एआईएफ्स में प्रोडक्ट्स तक एक्सेस, साथ ही इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सॉल्यूशंस भी। यह होलिस्टिक अप्रोच डिस्ट्रीब्यूटर्स को सिर्फ प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स ही नहीं, बल्कि अपने क्लाइंट्स के लिए असली वेल्थ पार्टनर्स के तौर पर सर्विस करने में भी मदद करता है। यही वह फ्यूचर है, जिसे हम बना रहे हैं। बर्टेल्समैन इंडिया इन्वेस्टमेंट्स के पार्टनर रोहित सूद ने कहा, '15 प्रतिशत से भी कम भारतीय परिवारों का सीधे या परोक्ष रूप से भारतीय इक्विटी मार्केट में कोई निवेश है। जैसे-जैसे भारत एक विकसित देश बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है, हमें लगता है कि यह संख्या 60 प्रतिशत के करीब पहुंच जाएगी और विकसित बाजारों के बराबर हो जाएगी।

Breaking News:

Recent News: