कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षकों के तबादले को लेकर बड़े बदलाव की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने म्यूचुअल ट्रांसफर यानी आपसी तबादले को बंद करने पर विचार किया है। यह निर्णय शिक्षकों के तबादलों में पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने के उद्देश्य से लिया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, म्यूचुअल ट्रांसफर सिस्टम के तहत कई बार शिक्षक अपने इच्छित स्थान पर स्थानांतरण प्राप्त करने के लिए आपसी समझौते कर लेते थे, जो सरकारी नीति के अनुरूप नहीं था। इस प्रक्रिया में कभी-कभी भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता भी देखने को मिलती थी।
अब हिमाचल सरकार नई नीति के तहत केवल विभागीय स्तर पर ही तबादले करेगी, जिससे स्थानीय संतुलन और शैक्षिक व्यवस्था को नुकसान न पहुंचे। सरकार का उद्देश्य यह है कि तबादला प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता हो, और यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिक्षकों की नियुक्ति और स्थानांतरण पूरी तरह से मेरिट और आवश्यकता के आधार पर किया जाए।