Search News

सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव हुआ संपन्न सरोज बाजपेई बने अध्यक्ष

पीलीभीत
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kanwhiz Times
  • Updated: February 25, 2025

 कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क। सेंट्रल  बार एसोसिएशन का 2025 का चुनाव जिला जजी परिसर में संपन्न हुआ।अध्यक्ष पद का चुनाव वरिष्ठ अधिवक्ता सरोज वाजपेई ने एक वोट से जीत लिया है। अध्यक्ष पद का चुनाव जीत की घोषणा होते ही सभी अधिवक्ताओं ने सरोज वाजपेई को फूल मालाओं पहनाकर कचहरी परिसर में ही जोरदार स्वागत किया।उनके घर पर भी देर रात तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा हैं। 

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन 2025 चुनाव की तिथि आते ही अध्यक्ष पद के लिए सरोज बाजपेई, अशोक बाजपेई,संतराम राठौर चुनाव मैदान में उतरे थे।महासचिव पद से विमल गौड़ एडवोकेट ने विजय प्राप्त की है। जबकि कोषाध्यक्ष पद से निशांत सिंह और सह सचिव पद पर मनीष वर्मा ने जीत हासिल की है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रिया सिंह गंगवार सहित अन्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है।इस चुनाव में अध्यक्ष बने सरोज वाजपेई को 96 वोट तथा दूसरे स्थान पर रहे अशोक वाजपेई को 95 वोट तथा संतराम राठौर एडवोकेट को मात्र 30 वोट प्राप्त हुए। 


अध्यक्ष पद के चुनाव जीत की घोषणा होते ही सबसे पहले सरोज वाजपेई एडवोकेट ने सभी अधिवक्ता गणों का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा जब तक मैं इस पद पर रहूंगा तब तक अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए तत्पर हाजिर रहूंगा। अधिवक्ता हित के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा।
 

Breaking News:

Recent News: