कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। श्रीरामपुर स्थित आजाद क्रीड़ा मैदान में आयोजित इस जनसभा में दूर-दराज के पंचायतों और प्रखंडों से समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। हमारी सरकार बनी तो हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही ‘माई-बहिन योजना’ के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह उनके खाते में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति और महिला सशक्तिकरण ही आने वाले बिहार की नई पहचान बनेगी। सभा के दौरान डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा, तेजस्वी यादव ही वह नेता हैं जो बिहार के युवाओं, किसानों और गरीबों के सपनों को साकार कर सकते हैं। अकबरनगर की जनता का जो उत्साह आज दिख रहा है, वह इस बात का संकेत है कि इस बार परिवर्तन तय है। उन्होंने कहा कि राजद सरकार बनते ही विकास की गाड़ी फिर से रफ्तार पकड़ेगी और पिछड़े इलाकों में शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सभा के समापन तक पूरा इलाका तेजस्वी जिंदाबाद के नारों से गूंजता रहा।
