लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के "मेरा युवा भारत" तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से 17वां जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास संस्थान लखनऊ में हुआ। यह कार्यक्रम 25 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. आर.के. स्वर्णकार रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गृह मंत्रालय के वामपंथी उग्रवाद प्रभाग के उप महानिदेशक योगेश मोहन दीक्षित तथा युवा उद्यमी एवं सामाजिक कार्यकर्ता राघव अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह ने "मेरा युवा भारत" एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रमुख समस्याएँ जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और नेटवर्क की कमी आदि की समस्या को खुलकर साझा कीं। संचालन उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र लखनऊ विकास कुमार सिंह ने किया।