Search News

40 ग्राम स्मैक,ढाई लाख से अधिक नकद एवं अन्य सामग्री के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार

अररिया
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

अररिया नगर थाना पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक,नगद 2 लाख 63 हजार 556 रूपये,चार मोबाइल,एक एल्युमिनियम फॉइल और एक डिजिटल वेट मशीन के साथ नशे के सौदागर अमजद अली उर्फ रिंकू को गैयारी गांव में वार्ड संख्या दो से गिरफ्तार किया है।जानकारी बुधवार को एसपी अंजनी कुमार ने दी। एसपी ने बताया कि नगर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि अमजद अली नामक व्यक्ति अवैध रूप से स्मैक का कारोबार सिसौना गैयारी वार्ड संख्या 2 स्थित अपने घर से अपने सहयोगी गुलशन कुमार के साथ मिल कर करता है। सूचना पर एसपी ने नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। छापामारी दल के अमजद अली के घर के पास पहुंचने पर पुलिस को देखते ही दो व्यक्ति भागने लगा।जिसमें एक को खदेडकर पकड़ लिया गया।वहीं दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम अमजद अली उर्फ रिंकू पिता सलाउद्दीन बताया। फरार होने वाले का नाम गुलशन कुमार पिता नरेश यादव गैयारी वार्ड संख्या 15 का रहने वाला बताया। घर की तलाशी लेने पर उसके घर के कमरे से काले रंग के प्लास्टिक की पन्नी से कुल 40 ग्राम स्मैक, घर के फ्रीज से 2 लाख 63 हजार 556 रुपये,एक डिजिटल वेट मशीन,चार मोबाइल एवं एक रोल एल्युमिनियम फॉइल बरामद हुआ। बरामद सामान के संबंध में पूछताछ के क्रम में अमजद अली ने अवैध स्मैक कारोबार में संलिप्तता स्वीकार की।उन्होंने बताया कि वह अपने साथी गुलशन कुमार के साथ मिलकर मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करता है। इस संबध मे अररिया थाना कांड संख्या-442/25 धारा-8 (सी)/21 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि फरार अभियुक्त गुलशन कुमार की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापामेरी दल में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक,सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार,पूनम कुमारी,अमित कुमार के साथ सशस्त्र बल के जवान थे।
 

Breaking News:

Recent News: