कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सीआईएल का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 32 फीसदी घटकर 4,262.64 करोड़ रुपये रहा है। कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कम बिक्री और बढ़े खर्च के चलते चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका समेकित लाभ 32 फीसदी घटकर 4,262.64 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 6,274.80 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था। सीआईएल ने कहा कि इस दौरान उसकी एकीकृत बिक्री साल 27,271.30 करोड़ रुपये से घटकर 26,909.23 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी का व्यय सात फीसदी बढ़कर 26,421.86 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 24,670.70 करोड़ रुपये था। कोल इंडिया लिमिटेड की घरेलू कोयला उत्पादन में 80 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है। कोयला क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी का सितंबर में उत्पादन सालाना आधार पर 3.9 फीसदी की गिरावट के साथ 4.89 करोड़ टन (एमटी) रहा है। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पहले कहा था कि सितंबर में बारिश के कारण खनन गतिविधियां बाधित हुईं। इससे सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला उत्पादक कंपनी सीआईएल के उत्पादन में गिरावट आई है। केंद्रीय मंत्री ने हालांकि, इसके साथ ही स्पष्ट किया कि देश में कोयले की कोई कमी नहीं है।
