Search News

चोरों ने एक ही रात दो घरों से लाखों के जेवरात सहित नकदी किया पार

लखनऊ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

बीकेटी,लखनऊ सैरपुर थाना अंतर्गत मंगलवार देर रात्रि बौरूमऊ गांव में चोरों ने छत से लोहे की जाल को हटाकर रस्सी के सहारे नीचे उतरकर चोरी की घटना को अंजाम दिया,जिसमें चोरों ने सोने व चांदी के जेवरात व लाखों रूपये की नकदी अपने साथ बटोर ले गए वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरिक्षण कर जांच में जुट गई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार सैरपुर थाना अंतर्गत बौरुमऊ गांव निवासी अरविंद पाल अपने घर पर परिजनों के साथ सो रहे थे तभी देर रात्रि अज्ञात चोर छत पर चढ़कर छत पर लगी लोहे की जाल काटकर रस्सी के सहारे घर में दाखिल हुए और परिजनों के कमरे के बेलन बाहर से बंद कर दिया और घर में रखें सोनें के नेकलेस,दो जोड़ी झुमकी,मांग टीका,सोनें की अंगूठी सहित चांदी के लगभग डेढ़ किलों आभूषण व पांच हज़ार नक़दी अपने साथ बटोर ले गए।वही सुरेंद्र सिंह के घर पर भी चोर पीछे से चढ़कर छत पर लगे लोहे के जाल को हटाकर नीचे उतरकर कमरों के ताले तोड़कर बेख़ौफ़ चोरों ने धावा बोला और उनके घर से सोनें का हार,झुमकी,अंगूठी, चैन सहित कुल सोनें के लगभग चालीस ग्राम जेवरात तथा चांदी की कमरपेटी,पांच जोड़ी पायल,तीन जोड़ी बिछिया सहित लगभग कुल डेढ़ किलों चांदी के आभूषण व लगभग सवा लाख रुपए चोर अपने साथ बटोर ले गए।वही घटना को लेकर पीड़ित ने संबंधित थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर जल्द एफआईआर दर्ज़ कर आरोपियों की पकड़ने की मांग की है।वही थाना प्रभारी सैरपुर मनोज कोरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज़ की जा रही है,पुलिस जांच में जुटी हुई है,जल्द आरोपियों को गिरफ़्तार कठोर कार्यवाही कि जाएगी।

Breaking News:

Recent News: