Search News

बाल कल्याण समिति ने शिक्षकों को भेजा नोटिस , क्लास में पटाखे फोड़ने पर पिटाई का मामल

मुरादाबाद
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: October 29, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

मुरादाबाद महानगर के एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों ने क्लास में पटाखे चलाए। इस पर शिक्षक ने एक छात्र की पिटाई कर दी। अभिभावकों का आरोप है कि इससे छात्र के कान का पर्दा फट गया है। मामले में बाल कल्याण समिति ने शिक्षकों को नोटिस भेजा है। राम तलैया निवासी अभिभावक सीमा कुमारी ने बाल कल्याण समिति से की शिकायत में कहा है कि उनका बेटा कक्षा 9 का छात्र है। बीती 17 अक्टूबर को उनके बेटे के साथ चार अन्य छात्रों ने क्लास में पटाखे चलाए थे। इस पर पीटीआई ने उनके बेटे की पिटाई कर दी। घर आकर उनके बेटे ने कान में दर्द होने की समस्या बताई। आरोप है कि जब उपचार के लिए चिकित्सक को दिखाया तो जानकारी मिली कि बच्चे के कान का पर्दा फट गया है। इसकी शिकायत जब स्कूल की उपप्रधानाचार्य से की तो उन्होंने भी गलत व्यवहार करते हुए उनके बेटे की ही गलती बताई। इस मामले में बाल कल्याण समिति के सदस्य हरिमोहन गुप्ता ने बुधवार को बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है और उनको अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं।
 

Breaking News:

Recent News: