कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
गोपाष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार को खड़गपुर के गोपाली आश्रम में श्रद्धा और भक्ति के साथ गौ पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा सांसद दिलीप घोष उपस्थित रहे। इस अवसर पर क्षेत्र गौ रक्षा प्रमुख अमल चक्रवर्ती के साथ दिब्येंदु चक्रवर्ती, अवनि कुमार भांज, स्वप्न मंडल, रामपद आचार्य, श्रीनाथ सिन्हा, हरिदास गायन आश्रम के गौ भक्त उपस्थित रहे। गौशाला परिसर में 65 गौ माताओं की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने पुष्प, तिलक, फल और दीपक अर्पित कर गौ माता की आरती की। “गो माता की जय” के उद्घोष से पूरा आश्रम परिसर भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर पूर्व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि गौ सेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। गौ माता हमारे जीवन में समृद्धि और शांति की प्रतीक हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में गौ सेवा और संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। वहीं, खड़गपुर सदर भाजपा के मध्य मंडल अध्यक्ष श्रीनाथ सिन्हा ने कहा कि बचपन से मेरे पिता मुझे गोपाली आश्रम में गोपाष्टमी के दिन लेकर आते थे। यहीं मैंने गौ पूजन की विधि सीखी। यह परंपरा आज भी मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। गोपाली आश्रम के हरिदास गायन ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में कुल 65 गाएं हैं। आसपास के ग्रामों से लोग नित्य आकर सेवा करते हैं। आश्रम में नियमित रूप से सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। आईआईटी खड़गपुर की नजदीकी के कारण यहां के प्रोफेसर और छात्र भी समय-समय पर आते रहते हैं और सेवाभाव से जुड़े रहते हैं।



