Search News

46 साल पुरानी 'गोल माल' की धमाकेदार कमाई, 4 रीमेक और Hera Pheri का लोकप्रिय गाना

1979 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गोल माल' ने बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई की और बाद में 4 रीमेक बनीं। जानिए कैसे 'Hera Pheri' से जुड़ा है इसका खास रिश्ता।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: May 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

1979 में रिलीज हुई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'गोल माल' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। 40 दिन में डायरेक्टर के घर पर शूट हुई इस कॉमेडी क्लासिक ने दर्शकों को खूब हंसाया और मेकर्स की कमाई बजट से 7 गुना ज्यादा रही। अमिताभ बच्चन और रेखा की एक्टिंग के साथ, फिल्म के म्यूजिक ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। 'गोल माल' की सफलता के बाद इसके चार रीमेक बनें, जिनमें से एक अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की फिल्म भी है। खास बात यह है कि फिल्म 'Hera Pheri' का एक गाना भी 'गोल माल' से प्रेरित था, जिससे इसका खास कनेक्शन बन गया।

Breaking News:

Recent News: