Search News

50 लाख में बना, 75 करोड़ कमाया! लालो–कृष्णा सदा सहायताते’ बनी 2025 की नंबर-1 कमाई वाली फिल्म

लालो–कृष्णा सदा सहायताते
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: November 27, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

2025 में जहां बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश की, वहीं एक गुजराती फिल्म ने सबको चौंकाते हुए साल की सबसे सफल फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिर्फ 50 लाख रुपये के बजट में बनी यह फिल्म 150 गुना मुनाफा कमाकर छावा, कांतारा चैप्टर 1 और सैयारा जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है। गुजराती भक्ति ड्रामा फिल्म ‘लालो – कृष्णा सदा सहायताते’ को 10 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। रिलीज के बाद फिल्म ने दर्शकों से जबरदस्त प्यार पाया और धीरे-धीरे यह एक स्लीपर सुपरहिट बन गई। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का कुल बजट महज 50 लाख रुपये था, जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड बना दिया। इस फिल्म का निर्देशन अंकित सखिया ने किया है। फिल्म की स्टार कास्ट में रीवा राछ, श्रुहाद गोस्वामी, करण जोशी, अंशू जोशी और मिष्टी कडेचा जैसे प्रतिभाशाली गुजराती कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। जहां 2025 में बड़े बजट की कई फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं, वहीं कम बजट की फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला। ‘सैयारा’ जैसी फिल्में स्लीपर हिट रहीं, जबकि ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन ‘लालो – कृष्णा सदा सहायताते’ ने अपने कम बजट और रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया। यह फिल्म इस बात का उदाहरण है कि मजबूत कहानी और भावनात्मक जुड़ाव वाली फिल्में बड़े बजट से कहीं आगे निकल सकती हैं।

Breaking News:

Recent News: