कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
अमेरिकी वायु सेना के एक F-35 फाइटर जेट में गंभीर तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट को हवा में ही इंजीनियरों के साथ लगभग 50 मिनट तक कॉन्फ्रेंस कॉल करनी पड़ी। पायलट और इंजीनियरों ने मिलकर विमान की समस्या को हल करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार, पायलट को मजबूरन विमान से इजेक्ट करना पड़ा। यह घटना अलास्का में हुई, जहां पायलट ने पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंडिंग की। वहीं, विमान अलास्का के रनवे पर क्रैश हो गया। इस दुर्घटना की जांच जारी है। अमेरिकी वायु सेना ने बताया कि समय रहते पायलट के इजेक्ट करने से उसकी जान बच गई। यह घटना आधुनिक और महंगे माने जाने वाले F-35 जेट की तकनीकी विश्वसनीयता पर एक बार फिर सवाल खड़े करती है।