Search News

Lucknow: तीन साल की बच्ची के सिर में लगी गोली, घर में छत पर खेल रही थी

लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक बच्ची अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल रही थी कि तभी एक गोली उसके सिर में आकर लगी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: December 19, 2025

Lucknow: तीन साल की बच्ची के सिर में लगी गोली,  घर में छत पर खेल रही थी   

लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक बच्ची अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल रही थी कि तभी एक गोली उसके सिर में आकर लगी। बच्ची लहूलुहान होकर गिर पड़ी। लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक तीन साल की बच्ची अपने घर की तीसरी मंजिल पर खेल ही थी कि तभी उसके सिर में गोली लग गई। गोली लगने से बच्ची लहूलुहान होकर गिर पड़ी। परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है। इंदिरा नगर बसतौली बी ब्लॉक के मकान नम्बर 637/120 में तीन साल की मासूम घर की तीसरी मंजिल पर बने स्टोर में खेल रही तभी कहीं से फायर हुई गोली उसके सिर में लग गई। गोली लगते ही मासूम गिर पड़ी और परिजन आननफानन उसे लेकर केजीएमयू पहुंचे। जहां ट्रॉमा सेंटर में उसे भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच की और फायरिंग सेंटर का पता लगा रही है। कहा जा रहा है कि गोली टिन से लड़कर आई थी इसलिए इसकी रफ्तार कम थी नहीं तो बच्ची की जान भी जा सकती है। बच्ची का इलाज चल रहा है।

मासूम के चाचा विक्की कुमार ने बताया कि लक्ष्मी दो अन्य बच्चों के साथ छत पर खेल रही तभी टिन से कुछ टकराने की आवाज आई। बच्चों ने जानकारी दी कि लक्ष्मी के सिर से खून निकल रहा है। हम उसे लोहिया अस्पताल ले गए जहां से ड्रेसिंग कर वापस कर दिया गया। रात में बच्ची को तकलीफ हुई तो उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए। सिटी स्कैन करने पर पता चला कि उसके सिर में बुलेट लगी है। आननफानन उसे ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाली। बच्ची का इलाज रहा है 

Breaking News:

Recent News: