कैनविज टाइम्स संवाददाता, लखनऊ। यूपी बोर्ड की 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने जिले के 102 परीक्षा केंद्रों की सूची छात्र आवंटन के साथ जारी कर दी है। इस सूची में 12 नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में जोड़ा गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी और 12 मार्च तक चलेंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी जोरों पर चल रही है और परिषद ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करते हुए कहा कि जिला स्तर पर बने इन 102 केंद्रों की पहचान की गई है।
यह केंद्र डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने प्रस्तावित किए थे। परिषद ने इस सूची को अपनी वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड भी कर दिया है, ताकि छात्र और संबंधित पक्ष इसे आसानी से देख सकें।
अगर किसी को इन परीक्षा केंद्रों के बारे में आपत्ति हो, तो परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य और विद्यालय के प्रबंधक अपनी शिकायतों को साक्ष्यों के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी विद्यालय आईडी से परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर आवेदन भेजना होगा। अंतिम तारीख 6 दिसंबर है, और शाम 6 बजे तक आपत्ति भेजी जा सकती है। उसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी परीक्षा केंद्र सही और सुगम स्थानों पर हों, ताकि छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई न हो।