कैनविज टाइम्स,डिजिटल डेस्क।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 फरवरी 2025 (शाम 6 बजे) कर दी है।  इससे पहले यह तिथि 11 फरवरी 2025 निर्धारित थी। आवेदन में सुधार का अवसर 19 से 25 फरवरी 2025 तक उपलब्ध होगा। प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 है, जबकि SC/ST/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क मुक्त है। आवेदन प्रक्रिया UPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in के माध्यम से की जा सकती है।
UPSC CSE Exam Date 2025: जानें सिविल सेवा परीक्षा के लिए किस वर्ग को मिलते हैं कितने अटेम्प्ट
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 6 और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 9 अटेम्प्ट मिलते हैं। हालांकि, एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई सीमा नहीं है।
यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त होने के बाद अब, कल यानी कि 22 फरवरी, 2025 से करेक्शन विंडो ओपन होगी। आवेदकों को 28 फरवरी, 2025 तक सुधार करने का मौका दिया जाएगा। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए परीक्षार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं में ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।