कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली धमाकेदार पेशकश 'War 2' का टीज़र 20 मई को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे, वहीं साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया है। टीज़र के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है 14 अगस्त 2025।
हालांकि अब 'War 2' के मेकर्स के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। क्योंकि जिस दिन ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, उसी दिन तीन बड़ी फिल्मों के साथ इसका बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा। ऐसे में फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।
कौन-कौन सी फिल्में करेंगी टक्कर?
कुली (Coolie)
साउथ के मेगा सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुली' भी 14 अगस्त 2025 को ही रिलीज हो रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और रजनीकांत की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह वॉर 2 के लिए कड़ी टक्कर बन सकती है।
पुष्पा 3 (अटकलें जारी)
हालांकि पुष्पा 3 की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स स्वतंत्रता दिवस वीकेंड को टारगेट कर सकते हैं। अल्लू अर्जुन की यह फ्रेंचाइज़ी पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है।
एक अघोषित बॉलीवुड प्रोजेक्ट
इंडस्ट्री से खबरें आ रही हैं कि अक्षय कुमार या शाहरुख खान की कोई बड़ी फिल्म भी उसी सप्ताह रिलीज हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। लेकिन अगर ऐसा होता है, तो 'War 2' के लिए और मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
वॉर 2 का क्या होगा भविष्य?
फिल्म 'War 2' पहले से ही चर्चा में है क्योंकि यह यशराज स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है। इस यूनिवर्स में अब तक 'टाइगर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में आ चुकी हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों से क्लैश होने का मतलब है कि वॉर 2 को अपने प्रदर्शन से साबित करना होगा कि वह भीड़ में सबसे आगे है। जहां एक ओर 'War 2' को लेकर जबरदस्त हाइप है, वहीं दूसरी ओर तीन-तीन फिल्मों से टक्कर इसका गणित बिगाड़ सकती है। अब देखना यह होगा कि ऋतिक और एनटीआर की ये फिल्म दर्शकों के दिलों में कितनी जगह बना पाती है।