Search News

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का 9वां राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: September 22, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का 9वां राष्ट्रीय अधिवेशन केशव विद्यापीठ जयपुर में 5 से 7 अक्टूबर तक होगा। जिसमें शैक्षिक संगोष्ठी भी होगी और शिक्षा को लेकर वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के माध्यमिक संवर्ग के महामंत्री डॉ संतोष शुक्ल ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा निदेशक से मिलकर उक्त अधिवेशन हेतु प्रतिभागी शिक्षक पदाधिकारियों हेतु अवकाश के लिए विगत दिनों आग्रह किया था। डॉ संतोष शुक्ल ने बताया कि इस सम्बन्ध में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक, उत्तर प्रदेश सुरेंद्र तिवारी ने केवल प्रतिभागी शिक्षकों को विशेष अवकाश के सम्बन्ध में आदेश उत्तर प्रदेश के समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को जारी किया है। प्रदेश महामंत्री डॉ शुक्ल ने निदेशक एवं अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक के प्रति हार्दिक कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर डॉ पवन, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ राधाकृष्ण, श्रीमती सीमा सिंह, डॉ अभिषेक मिश्र, शुभेन्दु मिश्र, राजकुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

Breaking News:

Recent News: