Search News

अमेरिकी संसद से पास होने के बाद ट्रंप ने 'बिग ब्यूटीफुल बिल' को दी मंजूरी

अमेरिका में 'बिग ब्यूटीफुल बिल' कानून बना, ट्रंप ने किए हस्ताक्षर। इस विधेयक से मेडिकेड में कटौती और सीमा सुरक्षा पर खर्च बढ़ेगा।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 5, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चर्चित 'बिग ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर कर इसे कानून का रूप दे दिया। यह विधेयक सरकारी खर्चों में कटौती और सीमा सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर धनराशि बढ़ाने से जुड़ा है। नए कानून के तहत मेडिकेड जैसे सरकारी सामाजिक लाभ कार्यक्रमों में कटौती की जाएगी और साथ ही आव्रजन प्रवर्तन, सीमा सुरक्षा बल और सामूहिक निर्वासन अभियानों के लिए अधिक बजट प्रदान किया जाएगा। इस कानून को ट्रंप की एक बड़ी राजनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है, जिसे उन्होंने गुरुवार को आयोवा स्टेट फेयरग्राउंड में अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए साझा किया। राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में आयोजित सैन्य परिवार पिकनिक कार्यक्रम के दौरान इस बिल पर हस्ताक्षर किए।

Breaking News:

Recent News: