Search News

आईआईटी दिल्ली का दीक्षांत समारोह 2 अगस्त को, टेसी थॉमस होंगी मुख्य अतिथि

दिल्ली
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: July 31, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का 56वां दीक्षांत समारोह 2 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ‘मिसाइल वुमन ऑफ इंडिया’ के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक और डीआरडीओ की पूर्व महानिदेशक डॉ. टेसी थॉमस मुख्य अतिथि होंगी।  संस्थान के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार कुल 2750 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे, जिनमें रिकॉर्ड 530 पीएचडी डिग्री शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में आईआईटी दिल्ली के पहले बैच को बीटेक इन एनर्जी इंजीनियरिंग, एमटेक इन रोबोटिक्स और एमएस रिसर्च इन एआई व वीएलएसआई जैसे नए पाठ्यक्रमों की डिग्रियां भी प्रदान की जाएंगी। कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे अंकित मंडल को प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल, मटेरियल साइंस के जस्करण सिंह सोढी को डायरेक्टर गोल्ड मेडल तथा सिविल इंजीनियरिंग के देविंदर कुमार को डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।

इस वर्ष 20 देशों के 35 अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी भी पास आउट होंगे। कार्यक्रम में सात पूर्व छात्रों को प्रतिष्ठित 'डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवार्ड 2025' और एक को 'गोल्ड अवार्ड' से सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन संस्थान द्वारा लेक्चर हॉल परिसर में एक 'डीएए वॉल' का भी शुभारंभ किया जाएगा, जो पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को दर्शाएगा। आईआईटी दिल्ली ने वर्ष 2025-26 से नई अंडरग्रेजुएट करिकुलम की शुरुआत की है जिसमें लचीलापन, जीवन कौशल, डिजिटल साक्षरता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और एआई जैसे विषयों को शामिल किया गया है। संस्थान ने अपने शैक्षणिक ढांचे में कई परिवर्तन किए हैं, जैसे नए पाठ्यक्रम, स्टार्टअप प्रोत्साहन, इंडस्ट्री साझेदारी, अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार, मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस और अबू धाबी परिसर की स्थापना।

Breaking News:

Recent News: