Search News

आजम खां बीमार...जेल में नहीं मिल रही सुविधा, बेड तक नहीं दिया', मुलाकात के बाद बोलीं- पत्नी तजीन फात्मा

रामपुर के जेल में बंद सपा नेता आजम खां से मिलने उनकी पत्नी तजीन फात्मा पहुंचीं।
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Admin
  • Updated: January 8, 2026

आजम खां बीमार...जेल में नहीं मिल रही सुविधा, बेड तक नहीं दिया', मुलाकात के बाद बोलीं- पत्नी तजीन फात्मा

रामपुर के जेल में बंद सपा नेता आजम खां से मिलने उनकी पत्नी तजीन फात्मा पहुंचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि आजम खां की तबीयत खराब है। उन्हें जेल में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं। सपा नेता आजम खां से उनकी पत्नी तजीन फात्मा ने जेल में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बताया कि आजम खां इन दिनों बीमार हैं। उनको जेल में सुविधा नहीं मिल रही है। बृहस्पतिवार दोपहर को सपा नेता से मिलने उनकी पत्नी तजीन फात्मा रामपुर की जिला जेल पहुंची। उन्होंने कहा कि आजम को जेल में सुविधा नहीं मिल रही है।

उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत है लेकिन बेड नहीं दिया गया है। वह जमीन पर सो रहे हैं। उनको जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल रही है।  इसको लेकर कई बार बात उठाई जा चुकी है। मगर इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है। इससे पहले भी तजीन फातिमा ने अपने बड़े बेटे अदीब आजम के साथ जेल में बंद सपा नेता से मुलाकात कर चुके हैं।

आजम इन दिनों बेटे अब्दुल्ला आजम के दो पैन कार्ड केस में सजा मिलने के बाद रामपुर जेल में बंद है। उनको कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है।  

Breaking News:

Recent News: