Search News

आरजी कर पीड़िता के पिता का गंभीर आरोप- सीबीआई निदेशक ने मामला छोड़ देने को कहा

कोलकाता
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 8, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले वर्ष 9 अगस्त को महिला चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भूमिका को लेकर पीड़िता के माता-पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि सीबीआई निदेशक ने स्वयं मामले से हाथ खींचने की बात कही है। दिल्ली में केंद्रीय एजेंसी के निदेशक से मिलने के बाद कोलकाता लौटे पीड़िता के पिता ने बताया कि वे दिल्ली गए थे, जहां सीबीआई निदेशक से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, “सीबीआई निदेशक खुद कह रहे हैं कि इस मामले को छोड़ देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अदालत को यह जानकारी देने की बात कही है, क्योंकि जांच का आदेश अदालत ने ही दिया था। पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात नहीं हो पाई। शाह ने मिलने के लिए जो तारीख दी थी, उतने दिन दिल्ली में रुकना उनके लिए संभव नहीं था। गौरतलब है कि इस मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हालांकि, पीड़िता के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत के पीछे अन्य लोग भी शामिल हैं और वे लंबे समय से सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामले की पहली बरसी पर कोलकाता में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों की भी तैयारी हो रही है।

Breaking News:

Recent News: