Search News

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग ने किया भव्य फैशन शो का आयोजन

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Dhirendra Mishra
  • Updated: February 22, 2025

धीरेन्द्र मिश्रा/ कैनविज टाइस

■ सिदरा सिद्दीकी को "मिस फैशन शो" और लक्की खान को मिला "मिस्टर फैशन शो" का खिताब

लखनऊ, कैनविज टाइम्स संवाददाता। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग ने फीएस्टा 2025 के तहत ग्लोबल ग्रूव ए कल्चरल एंड एथनिक फैशन शो का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम में देश और दुनिया की पारंपरिक और आधुनिक वेशभूषाओं की अद्भुत प्रस्तुति दी गई। इस फैशन शो में दर्शकों ने सांस्कृतिक धरोहर की सुंदरता का दीदार किया। इस अवसर पर डीन और कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रोफेसर अब्दुल रहमान ख़ान ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने फैशन शो की तारीफ़ करते हुए कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न संस्कृतियों की विविधता को बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। इससे वैश्विक परंपराओं को अपनाने से एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। फैशन शो में लगभग 195 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। शानदार प्रस्तुति के बीच सिदरा सिद्दीकी को "मिस फैशन शो" और लक्की खान को "मिस्टर फैशन शो" के खिताब से नवाज़ा गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर वहाजुल हक(डीन, रिसर्च एंड डेवलपमेंट), डॉ. राजीव रंजन(डीन, इंटीग्रल बिजनेस स्कूल), प्रो. अदील मकबूल(डीन, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स) और डॉ. राशिद अंसारी (विभागाध्यक्ष, मास कम्युनिकेशन विभाग) मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन के संयोजक मोहम्मद रेहान इरफान और नफीसा रज़ी रही।

Breaking News:

Recent News: