कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव नए चरम पर पहुंच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई की सत्ता पर सवाल उठाते हुए ‘शासन परिवर्तन’ का संकेत दिया है। ट्रंप ने कहा कि अगर वर्तमान शासन ईरान को फिर से महान नहीं बना सकता, तो बदलाव जरूरी है। इसके 24 घंटे पहले अमेरिका ने ईरान की फोर्दो न्यूक्लियर साइट पर भारी बंकर-बस्टर बम गिराए। हमले में गहरा नुकसान हुआ, हालांकि परमाणु निगरानी एजेंसी ने विकिरण रिसाव की पुष्टि नहीं की। ईरान ने इस हमले का कड़ा विरोध जताया है और चेतावनी दी है कि बिना जवाब के कोई बातचीत संभव नहीं है। इसी बीच ईरान और इजरायल के बीच भी संघर्ष बढ़ गया है। मिसाइल हमलों में दोनों देशों को क्षति पहुंची है। अमेरिका ने लेबनान में अपने दूतावास कर्मियों के परिवारों को तुरंत बाहर निकालने का आदेश दिया है, वहीं देश में आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। बड़े शहरों में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है।