Search News

उदयपुर में आठ साल की बच्ची से रेप, ग्रामीण गुस्साए, वाहनों में तोड़फोड़

उदयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 11, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में आठ साल की बच्ची से खेत में रेप का मामला सामने आया है। रविवार रात की इस घटना का सोमवार सुबह जैसे ही ग्रामीणों को पता चला, आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण डबोक थाने के सामने जुट गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस और अन्य प्राइवेट वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। उदयपुर-डबोक सर्विस रोड जाम कर दिया। बिगड़ते हालात को देखते हुए आला अफसरों के साथ तीन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी भांजी गई और बलप्रयोग किया गया। थानाधिकारी हुकम सिंह के अनुसार बच्ची रविवार की शाम करीब 7:30 बजे खेत पर गई थी। तभी एक व्यक्ति वहां आया और मुंह दबाकर बच्ची को पास की झाड़ियों की तरफ ले गया। फिर डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। बदहवास बच्ची जैसे-तैसे घर पहुंची। परिजनों को पूरी घटना बताई। बच्ची की हालत बिगड़ता देख उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति सामान्य है। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में गांव वाले डबोक थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपित को जल्दी पकड़ने की मांग की। इसी दौरान भीड़ भड़क गई और उदयपुर-डबोक सर्विस लेन से निकल रही बसों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद रोड जाम कर दिया। गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। माहौल गर्माता देख एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, एसडीएम रमेश सिरवी सहित घासा, मावली और फतहनगर थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची ज्यादातर अपनी मां के साथ ही जाती थी। रविवार को वह अकेली चली गई। मौके से एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड की टीम ने सबूत जुटाए। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। जल्दी ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Breaking News:

Recent News: