Search News

एक से सात अगस्त तक आयोजित होगा विश्व स्तनपान सप्ताह

जयपुर
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: July 30, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

जयपुर में स्तनपान के महत्व को बढ़ावा देने व देशभर में शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा संस्थानों में शिशुओं के लिए स्तनपान को बढ़ावा देने संबधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष "स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश" थीम रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि स्तनपान के संरक्षण, प्रचार एवं समर्थन करने के लिए हर साल अगस्त के पहले सप्ताह को पूरी दुनिया में स्तनपान सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है। स्वस्थ एवं सुपोषित बच्चे किसी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। इस वर्ष इसकी थीम "स्तनपान में निवेश, भविष्य में निवेश" रखी गई है। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. सौरभ आर्य ने बताया कि स्तनपान सप्ताह में प्रथम 6 माह के लिए केवल स्तनपान और कम से कम 2 वर्षों तक स्तनपान जारी रखने के महत्व पर जागरूकता के लिए इस सप्ताह विभिन्न गतिविधियां की जाएगी। स्तनपान सप्ताह जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर, सीएचसी, पीएचसी, सब सेन्टर तथा ग्राम स्तर पर मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत संगोष्ठी व अन्य बैठकों के माध्यम से मां के दूध की उपयोगिता के बारे में बताया जाएगा।
 

Breaking News:

Recent News: