कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
पीलीभीत।महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय पिपरिया अगरू में एकल अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग की ओर से सुवर्णा पांडे द्वारा बच्चों व अभिभावकों को बालिकाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में बताया जैसे कन्या सुमंगला योजना,प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना,महिला साइबर सेल व महिला हेल्पडेसक की जानकारी दी। जय श्री द्वारा बच्चों के लिए जरूरी टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी गई। बालक - बालिकाओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर महिला कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सैयदा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया है।