कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सब इंस्पेक्टर (एसआई) परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए तीन और प्रोबेशनर (ट्रेनी) एसआई को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान एसओजी को कुछ सबूत मिले, जिसके आधार पर तीनों को पूछताछ के लिए मुख्यालय बुलाया गया और फिर तीनों ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों प्रोबेशनर एसआई पर परीक्षा से पहले लीक सॉल्व पेपर को पढ़कर एसआई भर्ती में चयनित होने का आरोप है। एसओजी इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है और अब तक 59 प्रोबेशनर एसआई समेत 130 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब एसओजी तीनों आरोपितों से पूछताछ और मामले की जांच पडताल में जुटी है। संभवत इन आरोपितों से पूछताछ में पेपर लीक गिरोह के संबंध में कई अहम खुलासे हो सकते है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए परमेश चौधरी (26) निवासी मालियों की ढाणी, ग्राम त्योदा, थाना सांभर, जयपुर ग्रामीण, वर्तमान में पुलिस लाइन टोंक, मनोहर सिंह (25) निवासी ग्राम सेडीया, थाना करडा, जालोर, वर्तमान में पुलिस लाइन कोटा शहर, और मनोहर लाल (26) निवासी वियो का गोलिया, ग्राम पुनासा, थाना भीनमाल, जालोर, वर्तमान में पुलिस लाइन सिरोही को गिरफ्तार किया है। सिंह ने बताया कि अनुसंधान में सामने आया कि तीनों आरोपितों ने पेपर लीक माफिया के जरिए परीक्षा से पहले सॉल्वड पेपर हासिल किया था। पेपर के प्रश्नोत्तर पढ़कर इन्होंने लिखित परीक्षा पास की। परमेश चौधरी ने मेरिट में 180, मनोहर सिंह जाट ने 38वीं और मनोहर लाल विश्नोई ने 171वीं रैंक हासिल कर एसआई भर्ती में नियुक्ति हासिल की।
