बीकेटी,लखनऊ
बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में शनिवार को एज टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक प्रकाश दीप दीक्षित और एचआर एग्जीक्यूटिव अनुप शुक्ला ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रिकल के कुल 80 छात्रों का साक्षात्कार लिया।कई चरणबद्ध चयन प्रक्रिया के बाद 30 छात्रों का चयन किया गया।चयनित छात्रों को रेडियो फ्रिक्वेंसी ऑफिसर,फील्ड ऑफिसर,एचआर मैनेजर और एमआईएस मैनेजर जैसे पदों के लिए नियुक्त किया गया।इन सभी छात्रों को 2.5 से 3.5 लाख रुपये प्रति वर्ष के वेतन पैकेज पर चयनित किया गया।इस अवसर पर एमएलसी एवं सभापति,वित्त एवं प्रशासनिक विलंब समिति ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।