Search News

ऑटो के उड़े परखच्चे, ट्रक की टक्कर से पटना में 8 लोगों ने गंवाई जानऑटो के उड़े परखच्चे, ट्रक की टक्कर से पटना में 8 लोगों ने गंवाई जान

पटना
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Kritika pandey
  • Updated: August 23, 2025

कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क । 

पटना जिले के दनियावां में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेडी मलामा गांव से लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कई यात्रियों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर किया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना की खबर मिलते ही मृतकों के गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में आए दिन तेज रफ्तार वाहन चलते हैं और सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर यातायात नियंत्रण और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।

 

Breaking News:

Recent News: