कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने IIT मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया था, जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इस पूरे ऑपरेशन में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। डोभाल ने विदेशी मीडिया और कुछ झूठी रिपोर्टों को आड़े हाथों लेते हुए कहा अगर भारत को नुकसान होता, तो एक फोटो तो जरूर सामने आती। यहां तक कि एक गिलास तक नहीं टूटा। उन्होंने इस ऑपरेशन में स्वदेशी तकनीक के उपयोग पर गर्व जताया और बताया कि टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर का गहरा संबंध है। डोभाल ने कहा कि भारत की कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध और टारगेटेड थी, जिसमें केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस 23 मिनट के ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के सीमावर्ती नहीं, बल्कि अंदरूनी आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि विदेशी मीडिया ने पाकिस्तान के 13 एयरबेस को लेकर झूठी बातें फैलाईं, लेकिन अगर कोई 10 मई से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें देखे, तो सच्चाई साफ हो जाएगी। पाकिस्तान ने इस हमले के जवाब में भारत के सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर दिया।