कैनविज टाइम्स, डिजिटल डेस्क ।
बिहार के जिला अररिया प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा फारबिसगंज के छुआपट्टी स्थित ओम शांति केन्द्र में आयोजित रक्तदान शिविर में 68 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन, मुख्य पार्षद वीणा देवी,डाॅ अजय कुमार सिंह, डॉ महेश मानव ठाकुर, डॉ उमेश चन्द्र मंडल, डॉ सुषमा केडिया एवं केन्द्र की संचालिका बी के रुकमा दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। केन्द्र की संचालिका बी के रुकमा दीदी ने अपने संबोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लायंस क्लब के सहयोग से राजयोगिनी दादी प्रकाशमणिजी के 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि दादी जी शांति, नम्रता, सरलता, श्रेष्ठ नेतृत्व एवं विश्व बंधुत्व की सजीव प्रतिमूर्ति थी। रक्तदान कार्यक्रम समस्त भारत के अलावा पड़ोसी देश नेपाल, चीन में भी एक साथ आयोजित है, जिसमें एक लाख यूनिट ब्लड का संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर में लायंस क्लब का सहयोग सराहनीय रहा।जिसमें लायन्स क्लब के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल,हरीश अग्रवाल,जयकुमार अग्रवाल, आलोक अग्रवाल के अलावा लैब टेक्निशियन राघव कुमार,रईस अंसारी,अमन कुमार, रोबिन सिंह के साथ डाॅ शंभू सिंह, रीतेश कुमार पवन कुमार ने सराहनीय सहयोग किया।